मॉस्को, 26 दिसंबर (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया भारत यात्रा के दौरान हुए समझौतों ने दोनों देशों के रणनीतिक लक्ष्यों में सामंजस्य और “समय की कसौटी पर खरे उतरे पारस्परिक विश्वास” की दृढ़ता की फिर से पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में यह बात कही।
पुतिन ने 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस महीने की शुरुआत में भारत की दो दिवसीय यात्रा की थी। इस दौरान दोनों देशों ने एक मजबूत आर्थिक साझेदारी बनाने के लिए पांच साल के खाके सहित कई कदमों की घोषणा की थी।
मंत्रालय ने अपने बयान में इस यात्रा को रूसी विदेश नीति की प्रमुख उपलब्धियों में से एक बताया।
उसने कहा, “रूस के राष्ट्रपति की दिसंबर में संपन्न भारत यात्रा के दौरान हुए समझौतों ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक लक्ष्यों में सामंजस्य और समय की कसौटी पर खरे उतरे पारस्परिक विश्वास की दृढ़ता की पुष्टि की।”
भाषा आशीष पारुल
पारुल