कतर ने हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता प्रयासों को स्थगित करने का निर्णय लिया है: अधिकारी
कतर ने हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता प्रयासों को स्थगित करने का निर्णय लिया है: अधिकारी
देर-अल-बला (गाजा पट्टी), नौ नवंबर (एपी) कतर ने हमास और इजराइल के बीच अपने प्रमुख मध्यस्थता प्रयासों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यदि दोनों पक्ष गाजा में युद्ध पर समझौते पर पहुंचने के लिए ‘‘गंभीर राजनीतिक इच्छा’’ प्रदर्शित करते हैं, तो कतर द्वारा प्रयास जारी रखने की पूरी संभावना है।
एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि इस निर्णय के बाद इजराइल और हमास के साथ-साथ अमेरिका को भी सूचित कर दिया गया है।
सूत्र ने कहा कि ‘‘इसके परिणामस्वरूप, हमास का राजनीतिक कार्यालय अब कतर में अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर रहा है।’’
संघर्ष विराम समझौते पर प्रगति नहीं होने की हताशा बढ़ने के बाद यह घोषणा की गई।
एपी सुभाष माधव
माधव

Facebook



