Qatar princess ran away from home for fear of being transgender and not marrying her cousin
कतर। Qatar’s transgender princess: फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही कड़े कानूनों वाला इस्लामिक देश कतर कई वजहों से सुर्खियों में रहा है। इसी बीच यहां की एक राजकुमारी भी अचानक से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, जिस वजह से राजकुमारी ने अपना घर छोड़ा, लगभग उन्हीं वजहों से इस देश के कई लोग भी देश छोड़ने को मजबूर हुए हैं। राजकुमारी इसलिए चर्चा में है क्योंकि ये भी अपने देश के एक कानून की वजह से अपने परिवार के ऊपर एक बड़ा गंभीर आरोप लगाकर घर से भागी थीं।
Qatar’s transgender princess: राजकुमारी कतर के शासक परिवार अल थानी की मेंबर हैं और खुद समलैंगिक भी हैं। जानकारी के लिए बता दे कि कतर में समलैंगिकता पर बैन है। ऐसे में उन्हें डर था कि ट्रांसजेंडर होने की वजह से उन्हें भी कड़ी सजा दी सकती है। इस वजह से वो अपना घर छोड़कर भाग गई थीं। जब उन्होंने ब्रिटेन में शरण ली तो उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उनका बचपन बेहद मुश्किलों भरा था।
देसी अंदाज से पहचान बनाने वाले फेमस टिक टॉक स्टार का निधन, सदमें में फैंस
Qatar’s transgender princess: राजकुमारी ने बताया कि , मैं एक महिला के रूप में जन्मी पर बड़ी हुई तो मुझे अपने शरीर में बदलाव दिखा। इसके बाद मैं नहीं चाहती की मेरी शादी मेरे किसी चचेरे भाई से करा दी जाए, वहीं कतर में समलैंगिकता के लिए 3 साल की सख्त सजा दी जाती है। इसलिए सेफ्टी के लिए मैं घर छोड़कर भागी थी। यूके सरकार के पास मौजूद राजकुमारी के दस्तावेजों के अनुसार, वो 2015 की गर्मियों के दौरान अपने परिवार के साथ लंदन के फैमली ट्रिप पर गई थी। उसी दौरान वो एक दोस्त के साथ वहां से भाग निकली थीं।