हमास की ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ के बाद कतर ने गाजा में युद्धविराम की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया
हमास की 'सकारात्मक प्रतिक्रिया' के बाद कतर ने गाजा में युद्धविराम की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया
यरूशलम, 19 अगस्त (एपी) हमास द्वारा युद्ध विराम संबंधी एक प्रस्ताव पर ‘‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’’ व्यक्त किए जाने के बाद प्रमुख मध्यस्थ कतर ने गाजा में युद्ध विराम की तत्काल आवश्यकता पर मंगलवार को बल दिया, लेकिन इजराइल ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और उसकी सेना गाजा के सबसे अधिक आबादी वाले कुछ क्षेत्रों पर आक्रमण की तैयारी कर रही है।
लाखों आम नागरिकों के आश्रय वाले क्षेत्रों पर व्यापक हमले किए जाने की आशंका के बीच इजराइल के इस कदम की निंदा की जा रही है। पिछले 22 महीने से युद्ध झेल रहे अधिकतर फलस्तीनी गाजा में किसी भी जगह को सुरक्षित नहीं मानते।
रविवार को लाखों की संख्या में इकट्ठा हुए कई इजराइलियों को डर है कि आबादी वाले इलाकों में हमलों से गाजा में जीवित बचे बंधकों के लिए और भी खतरा पैदा हो जाएगा। माना जा रहा है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में से केवल 20 ही जीवित हैं।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर यह (युद्धविराम) प्रस्ताव विफल हो जाता है, तो संकट और बढ़ जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के संबंध में इजराइल ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
कतर युद्धविराम कराने के लिए मध्यस्थता कर रहे देशों में से एक है।
अल-अंसारी ने कहा कि हमास ने चर्चा के तहत शर्तों पर सहमति जताई है।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा पहले रखे गए प्रस्ताव के ‘‘लगभग समान’’ है।
अमेरिका ने 60 दिन के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव में कहा गया था कि हमास कुछ बंधकों को रिहा करेगा और इस अवधि में दोनों पक्ष स्थायी युद्ध विराम एवं शेष बंधकों की वापसी के लिए बातचीत करेंगे।
मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि विटकॉफ को वार्ता में फिर से शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। विटकॉफ ने एक महीने से भी कम समय पहले, हमास पर सद्भावना के तहत काम न करने का आरोप लगाते हुए वार्ता से अपना नाम वापस ले लिया था।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विटकॉफ ने इस निमंत्रण का क्या जवाब दिया है।
इजराइल के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर सोमवार को कहा कि सभी बंधकों की रिहाई सहित देश के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
इस बीच, गाजा के अस्पतालों ने बताया कि इजराइली हमले जारी रहने के बीच उनके पास मंगलवार को मारे गए 28 फलस्तीनियों के शव लाए गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
गाजा में दो अस्पतालों के अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि इनमें से नौ लोग सहायता मांगते समय मारे गए।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि गाजा में इजराइल द्वारा गत 22 महीनों से किये जा रहे हमलों में अब तक 62 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी गई थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था जिनमें से कुछ अब भी बंधक हैं। इसके जवाब में इजराइल का सैन्य अभियान 22 महीने से जारी है।
एपी सिम्मी दिलीप
दिलीप

Facebook



