कतर के प्रधानमंत्री ने इजराइल पर लगाया बंधकों की परवाह न करने का आरोप
कतर के प्रधानमंत्री ने इजराइल पर लगाया बंधकों की परवाह न करने का आरोप
संयुक्त राष्ट्र, 12 सितंबर (एपी) कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने कहा कि इस सप्ताह दोहा में हमास के नेताओं पर किए गए हमले से इजराइल के नेताओं ने दिखा दिया है कि उन्हें गाजा पट्टी में बंधक बना कर रखे गए लोगों की कोई परवाह नहीं है।
कतर के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका के सहयोगी देश कतर पर मंगलवार को घातक हमले के साथ इजराइल ने सारी हदें पार कर दी हैं।
हालांकि, उन्होंने कहा कि कतर गाजा में लगभग दो साल से जारी युद्ध को समाप्त कराने के प्रयासों से पीछे नहीं हटेगा और ‘‘रक्तपात को रोकने के लिए बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी मानवीय और कूटनीतिक भूमिका जारी रखेगा।’’
दरअसल गाजा में युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर विचार करने के लिए हमास नेता दोहा में एकत्र हुए थे और इसी दौरान इजराल ने हमला कर दिया था जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए।
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद ने कहा, ‘‘आज इजराइल पर शासन करने वाले चरमपंथियों को बंधकों की कोई परवाह नहीं है… हमले के समय को कैसे सही ठहरा सकते हैं?’’
इससे पहले उन्होंने सीएनएन से कहा था कि ‘‘बंधकों के बारे में किसी भी तरह की उम्मीद को खत्म करने’’ के लिए इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सीधे तौर पर ज़िम्मेदार हैं।
वहीं संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने इसके जवाब में कहा, ‘‘या तो कतर हमास की निंदा करे, हमास को निष्कासित करे और हमास को न्याय के कठघरे में लाए, नहीं तो इजराइल ऐसा ही करेगा।’’
एपी शोभना वैभव
वैभव

Facebook



