इमरान खान के करीबी सहयोगी कुरैशी को अडियाला जेल में 15 दिन के लिए हिरासत में लिया गया

इमरान खान के करीबी सहयोगी कुरैशी को अडियाला जेल में 15 दिन के लिए हिरासत में लिया गया

इमरान खान के करीबी सहयोगी कुरैशी को अडियाला जेल में 15 दिन के लिए हिरासत में लिया गया
Modified Date: December 26, 2023 / 10:18 pm IST
Published Date: December 26, 2023 10:18 pm IST

इस्लामाबाद, 26 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को मंगलवार को 15 दिन के लिए रावलपिंडी की अडियाला जेल में हिरासत में लिया गया है।

उन्हें उच्चतम न्यायालय द्वारा गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में जमानत दिए जाने के बाद हिरासत में लिया गया है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, रावलपिंडी के उपायुक्त ने कहा कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी की रिहाई से शांति व सुरक्षा को खतरा पैदा होगा।

 ⁠

गोपनीय दस्तावेज लीक करने का मामला इस आरोप पर आधारित है कि पिछले साल मार्च में पाकिस्तान दूतावास द्वारा भेजे गये राजनयिक दस्तावेज को खान और कुरैशी ने उचित ढंग से नहीं संभाला और उन्होंने देश की गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन किया।

कुरैशी को अपील का अधिकार देते हुए आदेश में उन्हें 15 दिन के लिए अडियाला जेल में हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है। यह कदम तब उठाया गया है जब उच्चतम न्यायालय ने गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में इमरान खान और कुरैशी दोनों को जमानत दे दी है।

बहरहाल, दोनों नेताओं को अन्य मुकदमों में उनकी संलिप्तता के कारण तुरंत रिहा नहीं किया गया है।

भाषा

गोला पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में