फलस्तीनियों को गाजा से मिस्र जाने की अनुमति देने के लिए रफह सीमा चौकी खोली जाएगी: इजराइल

फलस्तीनियों को गाजा से मिस्र जाने की अनुमति देने के लिए रफह सीमा चौकी खोली जाएगी: इजराइल

फलस्तीनियों को गाजा से मिस्र जाने की अनुमति देने के लिए रफह सीमा चौकी खोली जाएगी: इजराइल
Modified Date: December 3, 2025 / 03:52 pm IST
Published Date: December 3, 2025 3:52 pm IST

यरुशलम, तीन दिसंबर (एपी) इजराइल ने कहा कि वह गाजा से फलस्तीनियों को मिस्र पहुंचने में मदद के लिए आने वाले कुछ दिनों में रफह सीमा चौकी (क्रॉसिंग) खोलेगा।

गाजा में सहायता पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालने वाले इजराइली सैन्य निकाय सीओजीएटी ने एक बयान में यह जानकारी दी। हालांकि इसमें उसने यह नहीं बताया गया कि गाजा छोड़ने की अनुमति किन लोगों को होगी और क्या इस पर कोई प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

बयान में यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि रफह सीमा चौकी कब खुलेगी।

 ⁠

एपी

यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में