Rahul Gandhi In Paris: “भाजपा के किसी भी काम से हिन्दू धर्म का कोई लेना-देना नहीं”.. पेरिस में राहुल गांधी ने किये कई खुलासे, आप भी पढ़िए..

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 10:49 PM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 10:49 PM IST

Rahul Gandhi MP Tour

पेरिस: कांग्रेस के सांसद राहुल दिनों विदेश के दौरे पर है। फिलहाल राहुल फ़्रांस में है और वहां के भारतीय समुदाय से भेंट कर उनसे चर्चा कर रहे है। (Rahul Gandhi Full Speech In Paris) राहुल गाँधी ने इसी बीच फ्रांस की एक अग्रणी संस्था ‘साइंसेज पीओ यूनिवर्सिटी’ में व्याख्यान दिया और भाजपा की विचारधार पर निशाना साधा। इसके अल्वा उन्होंने अपने भारत जोड़ो इतरा का भी जिक्र किया।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

राहुल गांधी ने कहा, “वे हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं। उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं और वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे…. वे कुछ लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं… उनमें हिंदू (धर्म जैसा) कुछ भी नहीं है।” देश में दलित और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा के मामलों के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा कि इस मुद्दे से निपटने के लिए “राजनीतिक कल्पनाशीलता” की आवश्यकता है और विपक्षी दल उस लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उसका मूल उद्देश्य निचली जातियों, अन्य पिछड़ी जातियों, आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदायों की अभिव्यक्ति, भागीदारी को रोकना है। और, मेरे लिए, वह भारत जहां किसी दलित व्यक्ति या मुस्लिम व्यक्ति, आदिवासी व्यक्ति, उच्च जाति के व्यक्ति, किसी के भी साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, उस पर हमला किया जा रहा है, यह वह भारत नहीं है जो मैं चाहता हूं।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

यूरोप का दौरा कर रहे राहुल गांधी ने कहा, “अगर कल सुबह प्रधानमंत्री यह फैसला कर लें कि भारत में कोई अहंकारपूर्ण आचरण या कोई हिंसा नहीं करेगा, तो यह रुक जाएगा। यह वह दिशा है जो देश का नेतृत्व देती है, देश का नेतृत्व जो विचार देता है वह लोगों को आकार देता है।” उन्होंने कहा, “अभी भावना यह है कि आप जो चाहें कर सकते हैं और आपको कुछ नहीं होने वाला है… यह भारत की आत्मा पर हमला है और ऐसा करने वाले लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी।” कांग्रेस नेता ने अपने खिलाफ 24 कानूनी मामलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह भी “भारतीय इतिहास में पहली बार” हुआ कि किसी को आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम सजा दी गई। लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को बनाए रखने की लड़ाई “जारी है और बहुत जीवंत ” है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें