राणा का प्रत्यर्पण मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : अमेरिका
राणा का प्रत्यर्पण मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : अमेरिका
(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, 10 अप्रैल (भाषा) अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण इस बर्बर हमले के पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम’’ है।
न्याय विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान के मूल निवासी और कनाडाई नागरिक राणा को 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भूमिका से जुड़े 10 आपराधिक आरोपों पर मुकदमा चलाने के लिए भारत प्रत्यर्पित किया।
अमेरिकी न्याय विभाग के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई’ को दिए एक बयान में कहा, ‘‘राणा का प्रत्यर्पण उन छह अमेरिकियों और कई अन्य पीड़ितों के लिए न्याय पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बर्बर हमलों में मारे गए थे।’’
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के नेतृत्व में एक बहु-एजेंसी टीम 64 वर्षीय राणा को लेकर बृहस्पतिवार शाम दिल्ली पहुंची, जिससे उसके प्रत्यर्पण को लेकर कई दिनों से चल रही अटकलों का अंत हो गया।
मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 नवंबर 2008 को किए गए भीषण हमलों में 166 लोग मारे गए थे, जिनमें अमेरिकी, ब्रिटिश और इजराइली नागरिक शामिल थे।
भाषा शफीक माधव
माधव

Facebook



