अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक और उम्मीदवार की एंट्री, रैपर कान्ये वेस्ट ने पेश की चुनौती | Entry of another candidate in US presidential election Rapper Kanye West presented a challenge

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक और उम्मीदवार की एंट्री, रैपर कान्ये वेस्ट ने पेश की चुनौती

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक और उम्मीदवार की एंट्री, रैपर कान्ये वेस्ट ने पेश की चुनौती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 5, 2020/5:38 am IST

फ्रैंकफर्ट (अमेरिका), पांच सितंबर (एपी) रैपर और संगीत निर्माता कान्ये वेस्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए केंटुकी राज्य में आवेदन किया। केंटुकी के राज्य सचिव माइकल एडम ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वेस्ट के आवदेन का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ आज शाम 4 बजे शिक्षकों से करेंगे संवाद, इन विषयों ..

एक अन्य ट्वीट में एडम ने कहा, ‘‘हमारे कर्मचारी याचिका पर अनुमानित 19 हजार हस्ताक्षर सहित आवेदन की गंभीरता से समीक्षा कर रहे हैं ताकि पता किया जा सके कि क्या वह इस चुनाव की अर्हता रखते हैं या नहीं’’

ये भी पढ़ें- राजधानी में बस और ट्रक की भिड़ंत में 7 मजदूरों की मौत, कई घायल

उल्लेखनीय है कि वेस्ट अरकंसास, इडाहो, आयोवा, टेनेसी और उटाह राज्य में राष्ट्रपति चुनाव के लिए छपने वाले मतपत्र पर बतौर प्रत्याशी नाम प्रकाशित करने के योग्य पाए गए हैं। हालांकि, ओहायो, मोंटेना, वेस्ट वर्जीनिया, विस्कोंसिन और अन्य राज्यों में उन्हें यह सफलता नहीं मिली और कुछ राज्यों के फैसले को उन्होंने अदालत में चुनौती दी है।