गाजा में इजराइली बंधकों को लाने के लिए रेड क्रॉस का काफिला रवाना

गाजा में इजराइली बंधकों को लाने के लिए रेड क्रॉस का काफिला रवाना

गाजा में इजराइली बंधकों को लाने के लिए रेड क्रॉस का काफिला रवाना
Modified Date: January 19, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: January 19, 2025 8:07 pm IST

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 19 जनवरी (एपी) रेड क्रॉस का काफिला गाजा में इजराइली बंधकों को लाने के लिए रवाना हो गया है।

यह स्पष्ट नहीं है कि बंधकों को सौंपे जाने में कितना समय लगेगा। रविवार को शुरू हुए युद्ध विराम में सबसे पहले तीन युवतियों को रिहा किया जाएगा।

इजराइली मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सेना ने तीनों बंधकों की मांओं को गाजा सीमा के पास एक सैन्य शिविर में मुलाकात स्थल पर आने के लिए कहा है।

 ⁠

एपी आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में