पेरिस, तीन फरवरी (एपी) जाने माने फैशन डिज़ाइनर और इत्र कारोबारी पाको रबान का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके ‘फैशन हाउस’ की मिल्कियत रखने वाले समूह ने अपनी वेबसाइट पर शुक्रवार को यह जानकारी दी।
‘पुईग’ ने एक बयान में कहा, “ हाउस ऑफ पाको रबान हमारे दूरदर्शी डिजाइनर और संस्थापक को श्रंद्धाजलि देता है, जिनका आज 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वह 20वीं सदी के मौलिक फैशन शख्सियतों में शामिल थे। उनकी धरोहर सुरक्षित रहेगी।”
रबान का फैशन हाउस पेरिस में अपने संग्रह का प्रदर्शन करता है। फैशन हाउस को 27 फरवरी से तीन मार्च तक होने वाले ‘फैशन वीक’ में इस ’ब्रांड’ के नये परिधानों का प्रदर्शन करना है।
एपी नोमान सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर यूक्रेन जेलेंस्की संरा
3 hours ago