वाशिंगटन, 12 मई (एपी) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी ने रविवार रात सरकारी कार्यक्रम ‘मेडिकेड’ में कम से कम 880 अरब अमेरिकी डॉलर की कटौती संबंधी एक विधेयक पेश किया ताकि 4.5 लाख करोड़ डॉलर की कर छूट की लागत को कवर किया जा सके।
रिपब्लिकन पार्टी के सांसद इस बात पर जोर देते हैं कि वे केवल ‘‘अपव्यय, धोखाधड़ी और दुरुपयोग’’ को समाप्त कर बचत कर रहे हैं, ताकि नए कार्य किए जा सकें लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने सचेत किया है कि इस कटौती से लाखों अमेरिकी प्रभावित होंगे।
संसद के बजट कार्यालय के एक प्रारंभिक अनुमान में कहा गया है कि इन प्रस्तावों से स्वास्थ्य देखभाल पर निर्भर लोगों की संख्या में एक दशक में 86 लाख की कमी आएगी।
रिपब्लिकन नेता एवं सांसद ब्रेट गुथरी ने कहा, ‘‘इस तरह की बचत हमें इस विधेयक का उपयोग ‘ट्रंप कर कटौती’ को नवीनीकृत करने और मेहनती मध्यम वर्गीय परिवारों से किए रिपब्लिकन पार्टी के वादे को पूरा करने में मदद करती है।’’
डेमोक्रेटिक नेताओं ने कहा कि यह कटौती ‘‘शर्मनाक’’ है और वास्तव में ‘ओबामाकेयर’ को निरस्त करने का एक और प्रयास है।
एपी
सिम्मी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)