आरएसएफ ने लाल सागर के बंदरगाह शहर पर ड्रोन हमला किया : सूडान की सेना

आरएसएफ ने लाल सागर के बंदरगाह शहर पर ड्रोन हमला किया : सूडान की सेना

आरएसएफ ने लाल सागर के बंदरगाह शहर पर ड्रोन हमला किया : सूडान की सेना
Modified Date: May 4, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: May 4, 2025 7:30 pm IST

काहिरा, चार मई (एपी) सूडान के अर्धसैनिक बलों ने रविवार को तटीय शहर ‘पोर्ट सूडान’ में एक सैन्य हवाई अड्डे और अन्य नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया। सेना ने यह जानकारी दी।

लाल सागर के तट पर स्थित पोर्ट सूडान पर ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ (आरएसएफ) के हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस शहर पर यह आरएसएफ का पहला ज्ञात हमला है।

पोर्ट सूडान को दो साल से अधिक समय पहले सेना और अर्धसैनिक समूह के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद से सरकार के अंतरिम मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

 ⁠

सूडानी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नबील अब्दुल्ला ने कहा कि आरएसएफ के ड्रोन ने उस्मान डिग्ना सैन्य हवाई अड्डे पर गोला-बारूद के गोदाम को निशाना बनाया, जिससे वहां विस्फोट हुआ।

उन्होंने एक बयान में कहा कि आरएसएफ ने एक गोदाम और कई नागरिक प्रतिष्ठानों पर भी हमला किया।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सैन्य हवाई अड्डे के ऊपर धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।

आरएसएफ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इस विद्रोही संगठन ने सूडान में सैन्य कब्जे वाले क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं पर ड्रोन हमले बढ़ा दिए हैं। पिछले महीने, अर्धसैनिक बलों ने राजधानी खार्तूम के उत्तर में स्थित अटबारा शहर में एक प्रमुख बिजली संयंत्र पर हमला किया था।

एपी राजकुमार पारुल

पारुल


लेखक के बारे में