अमेरिका के बाद रूस ने भी मुक्त हवाई क्षेत्र संधि से हटने की घोषणा की
अमेरिका के बाद रूस ने भी मुक्त हवाई क्षेत्र संधि से हटने की घोषणा की
मास्को, 15 जनवरी (भाषा) रूस ने शुक्रवार को कहा कि वह सैन्य प्रतिष्ठानों के ऊपर निगरानी उड़ानों की अनुमति देने वाले मुक्त हवाई क्षेत्र संधि (ओपन स्काईज ट्रीटी) से हटने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अमेरिका पहले ही इस संधि से अलग हो चुका है।
रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले साल इस संधि से अमेरिका के हटने के बाद ‘‘संधि पर हस्ताक्षर करने वाले राष्ट्रों के हितों का संतुलन बहुत हद तक कम हो गया है।’’ मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के संधि से बाहर होने के बाद उसे बनाए रखने के मास्को के प्रयासों को अमेरिका के सहयोगी महत्व नहीं दे रहे हैं।
इस संधि का लक्ष्य रूस और पश्चिमी देशों के बीच विश्वास बहाल करना था और उस पर तीन दर्जन देशों ने हस्ताक्षर किये थे।
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि संधि से हटने के लिए देश उचित प्रक्रिया शुरू कर रहा है।
एपी अर्पणा माधव
माधव

Facebook



