रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया

रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया

रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया
Modified Date: August 26, 2024 / 12:51 pm IST
Published Date: August 26, 2024 12:51 pm IST

कीव, 26 अगस्त (एपी) रूस की सेना ने सोमवार को तड़के यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें देशभर के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। यह जानकारी यूक्रेन की वायुसेना ने दी।

यह हमला मध्य रात्रि के आसपास शुरू हुआ और अभी भी जारी है। यह पिछले कुछ सप्ताह में सबसे बड़ा हमला प्रतीत होता है तथा इसका लक्ष्य देश का ऊर्जा बुनियादी ढांचा था।

वायुसेना के अनुसार, यूक्रेन के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों की ओर रूसी ड्रोन के कई समूह बढ़ रहे थे, जिसके बाद कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गईं।

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

एपी अमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में