रूस का यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला जारी

रूस का यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला जारी

रूस का यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला जारी
Modified Date: June 22, 2024 / 04:01 pm IST
Published Date: June 22, 2024 4:01 pm IST

कीव, 22 जून (एपी) रूस ने यूक्रेन के दक्षिण-पूर्व और पश्चिमी हिस्सों में सारी रात मिसाइलों और ड्रोन से हमला करके ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जिससे कई ऊर्जा संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गए जबकि वहां काम कर रहे कम से कम दो श्रमिक भी घायल हुए हैं। यहां शनिवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने ऊर्जा प्रतिष्ठानों एवं अहम बुनियादी ढांचों पर 16 मिसाइलें एवं 13 ‘शाहेद’ ड्रोन दागे। तीन महीने पहले रूस द्वारा ऊर्जा संयंत्रों पर हमला तेज करने के बाद यूक्रेन के विद्युत संयंत्रों पर यह आठवां बड़ा हमला था।

वायुसेना ने बताया कि रूस द्वारा दागी गयी 16 में से 12 मिसाइलों और 13 ड्रोन को यूक्रेन की वायु प्रतिरक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया।

 ⁠

सरकारी पावर ग्रिड ऑपरेटर यूक्रेनेरगो ने बताया कि इन हमलों में दक्षिणपूर्ण जापोरिजिया क्षेत्र एवं पश्चिमी लवीव क्षेत्र में कई संयंत्रों को नुकसान पहुंचा।

जापोरिजिया क्षेत्र के गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया कि एक ऊर्जा केंद्र पर रूसी हमले में दो श्रमिक घायल हो गये।

एपी राजकुमार संतोष

संतोष


लेखक के बारे में