रूस ने यूक्रेन पर 300 से अधिक ड्रोन से हमले किए, ओडेसा में एक व्यक्ति की मौत

रूस ने यूक्रेन पर 300 से अधिक ड्रोन से हमले किए, ओडेसा में एक व्यक्ति की मौत

रूस ने यूक्रेन पर 300 से अधिक ड्रोन से हमले किए, ओडेसा में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: July 19, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: July 19, 2025 3:29 pm IST

कीव, 19 जुलाई (एपी) रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन से एक बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही, तीन साल पहले शुरू हुए युद्ध को समाप्त करने के प्रयास सफल होने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रूस ने 300 से अधिक ड्रोन से हमले किये और 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं।

शहर के मेयर हेन्नादी ट्रूखानोव ने शनिवार को ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि रूसी सेना द्वारा काला सागर के तट पर स्थित ओडेसा शहर में 20 से अधिक ड्रोन और एक मिसाइल से किये गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक ऊंची आवासीय इमारत में आग लग गयी।

 ⁠

जेलेंस्की के अनुसार, ओडेसा पर हुए हमले में एक बच्चे सहित छह अन्य लोग घायल हो गए तथा यूक्रेन के उत्तरपूर्वी सुमी क्षेत्र में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।

एपी

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में