रूस ने अपनी नयी हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण किया |

रूस ने अपनी नयी हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण किया

रूस ने अपनी नयी हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : May 29, 2022/12:41 am IST

मॉस्को, 28 मई (एपी) रूसी की नौसेना ने शनिवार को अपने हाइपरसोनिक मिसाइल का एक और सफल परीक्षण किया। यूक्रेन के साथ जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में रूसी सेना ने लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का प्रदर्शन किया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि श्वेत सागर के नॉईन फ्लीट के एडमिरल गोर्शकोव ने बारेंट्स सागर में जिरकॉन क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। मिसाइल ने 1,000 किलोमीटर की दूरी पर श्वते सागर में स्थित अपने निशाने को उड़ा दिया।

यह जिरकॉन सीरीज के मिसाइल का ताजा परीक्षण है। यह मिसाइल अगले साल से सेवा में होगी।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इससे पहले कहा था कि जिरकॉन ध्वनि की गति से नौ (9) गुना तेज है और उसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर की है। पुतिन ने यह भी कहा था कि इस मिसाइल के सेना में शामिल होने के बाद रूसी सेना की क्षमता और बढ़ जाएगी।

एपी अर्पणा संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers