Russia Ukraine War: मशहूर एक्ट्रेस के बाद अब बैले डांसर की मौत, रूस की गोलाबारी में हुए थे घायल
Russia Ukraine War: रूस की गोलाबारी में घायल हुए यूक्रेन के एक बैले डांसर का निधन हो गया है, उनका नाम अरटायम दाशिशिन था, उनकी उम्र 43 साल की थी, दाशिशिन ने गुरुवार को दम तोड़ा है. वह तीन हफ्ते पहले रूस की गोलाबारी में घायल हुए थे। Russia Ukraine War: now the ballet dancer died in the shelling of Russia
ballet dancer
Russia Ukraine War: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine)के बीच जारी जंग में अब तक सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं, 600 से अधिक लोगों की जान भी गई है, इस बीच रूस की गोलाबारी में घायल हुए यूक्रेन के एक बैले डांसर का भी निधन हो गया है, 43 साले के अरटायम दाशिशिन ने गुरुवार को दम तोड़ा है, वह तीन हफ्ते पहले रूस की गोलाबारी में घायल हुए थे।
read more: स्कूल और कॉलेजों में 19 से 21 मार्च तक रहेगा अवकाश? सायक्लोन ‘आसनी’ के कारण इस राज्य में उठी मांग
इसके साथ ही यूक्रेन की मशहूर अभिनेत्री ओकसाना शेवेट्स की भी रूस की गोलाबारी में जान चली गई थी, ओक्साना चर्चित थिएटर कलाकार भी थीं, उनकी थिएटर कंपनी यंग थिएटर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि यूक्रेन की हमारी शानदार कलाकार ओक्सान की मौत हो गई है।
read more: Cyclone Asani : 132 साल बाद आ रहा ऐसा चक्रवात! भारी बारिश से इन राज्यों में आ सकती है बाढ़
रूस और यूक्रेन में 24 फरवरी को तब जंग शुरू हुई थी, जब रूसी सैनिक यूक्रेन में घुसे थे और रूस ने सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क में भी रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग हुई है, वहीं राजधानी कीव में रूसी सैनिक घुसकर कब्जा जमाने की फिराक में हैं।

Facebook



