Russia-Ukraine War: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे टैंक.. कार को रौंदता चला गया, गाड़ी में बैठा था बुजुर्ग शख्स, VIDEO वायरल

Russia-Ukraine War: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे टैंक.. कार को रौंदता चला गया, गाड़ी में बैठा था बुजुर्ग शख्स, VIDEO वायरल

Russia-Ukraine War: सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे टैंक.. कार को रौंदता चला गया, गाड़ी में बैठा था बुजुर्ग शख्स, VIDEO वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: February 26, 2022 4:28 pm IST

Russia-Ukraine कीव, यूक्रेन। रूसी सैनिकों की बर्बरता का एक और वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में कार पर टैंक को चढ़ाते हुए दिखाया गया है। सड़कों पर आर्मी के टैंक घूम रहे हैं। सैनिकों के बीच संघर्ष में आम नागरिक भी निशाना बन रहे हैं।

पढ़ें- यूक्रेन में रूस के हमले से अब तक 198 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल, मृतकों में बच्चे भी शामिल

इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित रूप से रूसी टैंक एक कार को रौंदता हुआ नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि कार में एक नागरिक भी मौजूद था।

 ⁠

पढ़ें- भारत-चीन पर गिर सकता है 500 टन का ढांचा.. रूस अंतरिक्ष एजेंसी प्रमुख ने दी चेतावनी

इस वीडियो में चीखते-चिल्लाते लोगों की आवाज सुनाई दे रही है। यूक्रेन के कई पत्रकारों और नागरिकों ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार में सवार बुजुर्ग की जान बच गई थी।

पढ़ें- कीव में अपार्टमेंट से रॉकेट के टकराने पर 3 लोग घायल, यूक्रेन के कुछ और शहरों पर रूस का कब्जा

वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक टैंक कार के ऊपर चढ़ जाता है। जिसके चलते कार बुरी तरीके से दब जाती है। कार की दुर्दशा देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी।

पढ़ें- पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर बरसाई 30 गोलियां, दोनों की मौत.. घर के बाहर खड़े थे दोनों

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NBC News (@nbcnews)

 


लेखक के बारे में