पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर बरसाई 30 गोलियां, दोनों की मौत.. घर के बाहर खड़े थे दोनों

गुरुग्राम में पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर 30 गोलियां चलाई गईं ; दोनों की मौत

पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर बरसाई 30 गोलियां, दोनों की मौत.. घर के बाहर खड़े थे दोनों
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: February 25, 2022 3:54 pm IST

गुरुग्राम(हरियाणा), 25 फरवरी (भाषा) गुरुग्राम के पटौदी प्रखंड में शुक्रवार सुबह एक पूर्व पार्षद और उनके बड़े भाई पर कथित तौर पर 30 गोलियां चलाई गईं, जिससे उन दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- यूक्रेन में रूस ने उतारे किलर कमांडोज़ Spetsnaz, इस स्पेशल फोर्स की पहचान है बर्बरता और बेरहमी.. बेहद खतरनाक होती है इनकी ट्रेनिंग 

पुलिस के मुताबिक, दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए पांच हमलावरों ने पूर्व पार्षद परमजीत सिंह ठकरान (36) और उनके बड़े भाई सुरजीत सिंह ठकरान (39) पर खोड़ गांव में नके घर के सामने उन पर गोलीबारी की।’’

 ⁠

पढ़ें- यूक्रेन ने रूसी सेना को रोकने उड़ा दिया खुद के शहर का पुल, कीव पर कुछ घंटों में हो जाएगा कब्जा

उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 9.20 बजे हुई, जब परमजीत अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रहे थे और सुरजीत उनसे करीब 200 मीटर दूर थे।

पढ़ें- 1 अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, हटाई गई एक और बड़ी पाबंदी.. यहां के लिए आदेश

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही हमलावर मौके से फरार हो गये और चोटों के चलते दोनों भाइयों की यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

पढ़ें- सभी राज्यों से कोरोना पाबंदी हटाने के निर्देश, केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दी ये सलाह

पुलिस ने कहा कि वह घटना के सिलिसले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मृतकों के परिवार के सदस्यों की औपचारिक शिकायत की प्रतीक्षा कर रही है।

 


लेखक के बारे में