Russia-Ukraine War Update : रूस ने यूक्रेन के शहर को फिर बनाया निशाना, इन बड़े हथियारों को ध्वस्त करने का किया दावा, देखें पूरी रिपोर्ट
Russia-Ukraine War Update : यूक्रेन की वायुसेना का दावा है कि उसने 15 शाहिद ड्रोन और आठ कलीबर मिसाइलों को मार गिराया है।
Russia-Ukraine War Update
Russia-Ukraine War Update : कीव। रूस ने बीती रात दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा पर फिर से हवाई हमले किए। वहीं, यूक्रेन की वायुसेना का दावा है कि उसने शहर की ओर निशाना बनाकर दागे गए 15 शाहिद ड्रोन और आठ कलीबर मिसाइलों को मार गिराया है। ओडेसा के गवर्नर ओलेह कीपर ने सोमवार को कहा कि रूसी हमले में एक शिक्षण संस्थान, कई आवासीय इमारतें और एक सुपरमार्केट मलबे में तब्दील हो गया। कीपर ने कहा कि हमले में घायल सुपरमार्केट के दो कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Russia-Ukraine War Update : रूस के सुरक्षा बलों ने हाल के समय में ओडेसा को निशाना बनाया है, जिनका लक्ष्य यूक्रेन के इस शहर में अहम अनाज निर्यात परिवहन केंद्रों और यूक्रेन के ऐतिहासिक स्थलों को नष्ट करना है। यूक्रेन से अफ्रीका, पश्चिम एशिया और एशिया के देशों में अनाज भेजने तथा खाद्यान्न संकट से निपटने में मदद की अनुमति देने वाली ऐतिहासिक संधि को तोड़ते हुए रूस ने इससे पीछे हटने का फैसला किया। इस संधि से पीछे हटने के बाद रूस ने ओडेसा सहित यूक्रेन के बंदरगाहों पर बार-बार हमले किए और काला सागर के बड़े हिस्से को जहाज परिचालन के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया।
रविवार को रूसी जंगी जहाज से दक्षिण पश्चिम काला सागर में एक मालवाहक जहाज को चेतावनी देने के लिए गोलीबारी की गई थी। मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग साइट टेलीग्राम पर बताया कि रूसी सुरक्षा बलों ने जहाज को रोकने के लिए स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान यूक्रेन पर हुए हमले में कम से कम आठ आम नागरिक मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए।

Facebook



