यूक्रेन समझौते पर रूस, अमेरिका सक्रियता से चर्चा कर रहे: ‘क्रेमलिन’ के सहयोगी
यूक्रेन समझौते पर रूस, अमेरिका सक्रियता से चर्चा कर रहे: ‘क्रेमलिन’ के सहयोगी
मॉस्को, 16 नवंबर (भाषा) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का शिखर वार्ता के निष्कर्षों से यूक्रेन को अवगत करा दिया गया है। रूसी सत्ता प्रतिष्ठान ‘क्रेमलिन’ के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि रूस इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ संपर्क बनाए हुए है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, ‘क्रेमलिन’ के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि रूस 15 अगस्त को पुतिन और ट्रंप के बीच अलास्का शिखर सम्मेलन के दौरान बनी सहमति के आधार पर यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अमेरिका के साथ सक्रिय रूप से चर्चा कर रहा है।
दोनों नेता रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए 15 अगस्त को हुई बातचीत में किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए थे।
उशाकोव ने सरकारी टीवी से बात करते हुए कहा, ‘‘एंकरेज में बनी सहमति के आधार पर हम यूक्रेन समझौते पर सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं। हमारा मानना है कि शांतिपूर्ण समाधान के लिए यह वास्तव में एक अच्छा रास्ता है।’’
उशाकोव ने कहा, ‘‘एंकरेज समझौते को यूक्रेन पक्ष के ध्यान में लाया गया था। कीव को इसकी जानकारी है।’’
उशाकोव ने यह भी बताया कि अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा है कि एंकरेज में हुए समझौते निरर्थक हैं।
पूर्व की खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने मॉस्को की ओर से कब्जा किए गए क्रीमिया को रूस का अभिन्न अंग मानने पर सहमति जताई थी। इसके साथ ही यूक्रेन के लिए रूसी सेना द्वारा नियंत्रित रूसी आबादी वाले डोनबास से हटना आवश्यक था।
बाद में, संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन यूरोपीय संघ की मदद से क्रीमिया सहित गंवाए हुए सभी क्षेत्रों को वापस लेने में सक्षम है।
भाषा आशीष पारुल
पारुल

Facebook



