यूक्रेन पर रूस के हमले ने खाद्य सुरक्षा संकट को जन्म दिया: डब्ल्यूईएफ में नेताओं ने कहा

यूक्रेन पर रूस के हमले ने खाद्य सुरक्षा संकट को जन्म दिया: डब्ल्यूईएफ में नेताओं ने कहा

यूक्रेन पर रूस के हमले ने खाद्य सुरक्षा संकट को जन्म दिया: डब्ल्यूईएफ में नेताओं ने कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: May 24, 2022 11:15 pm IST

दावोस, 24 मई (भाषा) यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में मंगलवार को कई नेताओं ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के विरुद्ध एकता सराहनीय है लेकिन इस युद्ध ने खाद्य सुरक्षा समेत कई संकटों को जन्म दिया है।

इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने यह भी कहा कि जिन देशों के चीन और अमेरिका के साथ नजदीकी संबंध हैं उन पर किसी एक गुट में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है। बैठक में शामिल विश्व के अनेक देशों के नेताओं ने कहा की भोजन की कमी और अनाज की कीमतों में वृद्धि के कारण पलायन बढ़ेगा और पहले से गरीब देशों में अस्थिरता में इजाफा होगा।

पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ नाराजगी जताई और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को सौ प्रतिशत सहयोग देने का संकल्प लिया।

 ⁠

फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह नये हालात में हैं और हमें जागना होगा।’’

भाषा यश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में