मॉस्को, 27 फरवरी (एपी) मॉस्को की एक अदालत ने यूक्रेन के साथ युद्ध के खिलाफ बोलने वाले एक मानवाधिकार वकील को मंगलवार को दो साल और छह महीने जेल की सजा सुनाई।
ओलेग ओर्लोव (70) को यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करते हुए रूसी सेना को ‘बार-बार बदनाम’ करने का दोषी ठहराया गया। ओर्लोव ने एक लेख में यूक्रेन पर आक्रमण की आलोचना की थी।
उन्होंने अपने खिलाफ इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया और अपने अदालत में अपने बयान में कहा, ‘मुझे किसी बात का पछतावा और पश्चाताप नहीं है।’
ओर्लोव को हथकड़ी लगाने के बाद अदालत में हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले, एक सुनवाई में ओर्लोव को जुर्माना भरने का आदेश दिया गया था। अभियोजन पक्ष ने इस मामले में कड़ी सजा की मांग करते हुए अपील की थी।
स्वतंत्र रूसी समाचार संस्थान मीडियाजोना ने मंगलवार को बताया कि अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मानवाधिकार समूह ‘मेमोरियल’ के सह-अध्यक्ष ओर्लोव ने ‘पारंपरिक रूसी आध्यात्मिक, नैतिक और देशभक्ति से जुड़े मूल्यों के खिलाफ’ शत्रुता और सेना के प्रति नफरत से भरा लेख लिखा था।
एपी अभिषेक माधव अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)