रूस के परमाणु मिसाइल बल ने अभ्यास में भाग लिया

रूस के परमाणु मिसाइल बल ने अभ्यास में भाग लिया

रूस के परमाणु मिसाइल बल ने अभ्यास में भाग लिया
Modified Date: March 29, 2023 / 05:27 pm IST
Published Date: March 29, 2023 5:27 pm IST

मॉस्को, 29 मार्च (एपी) यूक्रेन में जारी जंग के बीच रूसी सेना ने बुधवार को अपने रणनीतिक मिसाइल बल के लिए अभ्यास आयोजित किया जिसके तहत देश की व्यापक परमाणु क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए साइबेरिया में मोबाइल लॉन्चर्स तैनात किये गये।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अभ्यास के तहत साइबेरिया के तीन क्षेत्रों में ‘यार्स मोबाइल मिसाइल लॉन्चर्स’ की गतिविधियों को अंजाम दिया जायेगा।

मंत्रालय ने कहा कि इस गतिविधि में विदेशी खुफिया एजेंसी से तैनाती को छिपाने के लिए उठाये जाने वाले कदम शामिल हैं।

 ⁠

रक्षा मंत्रालय ने किसी अभ्यास को शुरू करने की किसी योजना का उल्लेख नहीं किया है। यार्स एक परमाणु आयुद्ध वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता करीब 11 हजार किलोमीटर तक है। यह मिसाइल रूस के ‘रणनीतिक मिसाइल बल’ की ‘रीढ़ की हड्डी’ समझी जाती है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया है कि बड़ी संख्या में ट्रक मिसाइल को ले जा रहे हैं।

मंत्रालय के मुताबिक पूर्वी साइबेरिया में इस गतिविधि में करीब 300 वाहन और 3000 सैनिक शामिल हुए।

यह बड़ा अभ्यास रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ओर से उस योजना के ऐलान के कुछ दिनों बाद हो रहा है जिसमें उन्होंने परमाणु हथियारों को सहयोगी और पड़ोसी देश बेलारूस में तैनात करने की बात कही थी।

(एपी) संतोष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में