रूस की संसद ने ‘न्यू स्टार्ट’ समझौते को विस्तारित करने पर मुहर लगाई

रूस की संसद ने ‘न्यू स्टार्ट’ समझौते को विस्तारित करने पर मुहर लगाई

रूस की संसद ने ‘न्यू स्टार्ट’ समझौते को विस्तारित करने पर मुहर लगाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: January 27, 2021 11:41 am IST

मॉस्को, 27 जनवरी (एपी) रूस की संसद के निचले सदन ने परमाणु हथियार नियंत्रण समझौते की अवधि खत्म होने से कुछ दिन पहले बुधवार को इसे विस्तारित करने की मंजूरी दे दी।

संसद के निचले सदन ‘डूमा’ ने पांच साल के लिए ‘न्यू स्टार्ट’ करार को विस्तारित करने पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी।

एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने ‘न्यू स्टार्ट’ समझौते को विस्तारित करने पर संतोष प्रकट किया था। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक दोनों नेता अगले कुछ दिनों में आवश्यक कार्रवाई पूरा करने पर सहमत हुए थे।

 ⁠

समझौते को विस्तारित करने के लिए अमेरिका में संसद की मंजूरी की जरूरत नहीं है, लेकिन रूस की संसद की मंजूरी जरूरी है। इस समझौते को विस्तारित करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आगे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

‘न्यू स्टार्ट’ समझौता अमेरिका और रूस के बीच अब कायम एकमात्र समझौता है। यह समझौता रूस के परमाणु कार्यक्रमों पर नियंत्रण लगाने वाला और दोनों देशों के बीच रणनीतिक स्थिरता के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा है। ‘न्यू स्टार्ट’ संधि पर 2010 में दस्तखत हुए थे।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में