बेलारूस में अगले महीने रूस के सामरिक महत्व वाले परमाणु शस्त्रों को तैनात किया जाएगा: पुतिन

बेलारूस में अगले महीने रूस के सामरिक महत्व वाले परमाणु शस्त्रों को तैनात किया जाएगा: पुतिन

  •  
  • Publish Date - June 9, 2023 / 08:53 PM IST,
    Updated On - June 9, 2023 / 08:53 PM IST

मास्को, नौ जून (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश अगले महीने बेलारूस में अपने कुछ सामरिक परमाणु शस्त्रों को तैनात करेगा। बेलारूस में विपक्ष ने इसे पश्चिम जगत को ‘ब्लैकमेल’ करने की कोशिश करार दिया।

पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंद्र लुकाशेन्को से मुलाकात में कहा कि परमाणु शस्त्रों के लिए केंद्र बनाने पर काम 7-8 जुलाई तक पूरा हो जाएगा।

यह कदम ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन ने अग्रिम पंक्ति के कई क्षेत्रों में हमले तेज कर दिए हैं और इसे कुछ पर्यवेक्षक लंबे समय से प्रतीक्षित जवाबी हमले की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।

रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में अपने सैनिकों को भेजने के लिए बेलारूस के क्षेत्र का इस्तेमाल किया था और अपने हथियारों तथा जवानों को सहयोगी देश की जमीन पर तैनात रखा था।

पुतिन ने सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट में अपने आवास पर लुकाशेन्को की मेहमाननबाजी की और टेलीविजन संदेश में कहा, ‘‘सबकुछ योजना के मुताबिक चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘7-8 जुलाई को संबंधित केंद्रों की तैयारियां पूरी हो जाएंगी और हम आपके क्षेत्र में उन हथियारों की तैनाती से जुड़ी गतिविधियां तत्काल शुरू कर देंगे।’’

बेलारूस की निर्वासित विपक्षी नेता स्वेतलाना सिखानोउस्काया ने इस कदम की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पुतिन और उनकी कठपुतली बने लुकाशेन्को जुलाई में विलिनियस में नाटो के सम्मेलन के फौरन बाद बेलारूस में परमाणु शस्त्रों को तैनात करने की योजना बना रहे हैं। यह पूरी तरह ब्लैकमेल है।’’

एपी

वैभव माधव

माधव