इजराइली हवाई हमले से ‘बेहद परेशान’ हैं संरा प्रमुख

इजराइली हवाई हमले से ‘बेहद परेशान’ हैं संरा प्रमुख

इजराइली हवाई हमले से ‘बेहद परेशान’ हैं संरा प्रमुख
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: May 16, 2021 4:56 am IST

संयुक्त राष्ट्र, 16 मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस उस इजराइली हवाई हमले से “बेहद परेशान” हैं जिसमें गाजा शहर में एक ऊंची इमारत ध्वस्त हो गई।

इस इमारत में कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के कार्यालय और आवासीय अपार्टमेंट थे।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि महासचिव हताहत आम नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ने से “निराश” हैं।

 ⁠

प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, “महासचिव ने सभी पक्षों को याद दिलाया है कि असैन्य नागरिकों और मीडिया संगठनों को अंधाधुंध निशाना बनाया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और हर कीमत पर इसे रोकना चाहिए।”

इससे पहले शनिवार को, इजराइल के एक हवाई हमले में एक ऊंची इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई, जिसमें एसोसिएटेड प्रेस, अल जजीरा और अन्य मीडिया संगठनों के कार्यालय थे। हमले से पहले चेतावनी दी गई थी कि यह निशाना बनाकर किया गया हमला है।

दुजारिक ने कहा कि गुतारेस ने गाजा में अल शती शरणार्थी शिविर में शुक्रवार को हुए इजराइली हवाई हमले के कारण बच्चों समेत एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत का भी जिक्र किया।

एपी

नेहा सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में