चर्च ऑफ इंग्लैंड के इतिहास में सारा मौलली को कैंटरबरी की पहली महिला आर्कबिशप नामित किया गया

चर्च ऑफ इंग्लैंड के इतिहास में सारा मौलली को कैंटरबरी की पहली महिला आर्कबिशप नामित किया गया

चर्च ऑफ इंग्लैंड के इतिहास में सारा मौलली को कैंटरबरी की पहली महिला आर्कबिशप नामित किया गया
Modified Date: October 3, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: October 3, 2025 3:50 pm IST

लंदन, तीन अक्टूबर (एपी) लंदन की बिशप सारा मौलली को शुक्रवार को कैंटरबरी का आर्कबिशप नियुक्त किया गया। यह पहली बार है जब किसी महिला को ‘चर्च ऑफ इंग्लैंड’ का आध्यात्मिक नेता चुना गया है।

मौलली को महिलाओं और एलजीबीटीक्यू लोगों के साथ व्यवहार को लेकर चर्च के भीतर मौजूद मतभेदों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, उन्हें इस चिंता का भी समाधान करना होगा कि चर्च के नेता पिछले एक दशक से चर्च की परेशानी का सबब बने यौन शोषण घोटालों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा पाए हैं।

वह 105 पुरुषों के बाद दुनिया भर में 8.5 करोड़ एंग्लिकनों का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

 ⁠

वह पूर्व आर्कबिशप जस्टिन वेल्बी का स्थान लेंगी, जिन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी, क्योंकि एक स्वतंत्र जांच में पाया गया था कि ईसाई ग्रीष्मकालीन शिविरों में एक स्वयंसेवक द्वारा किए गए सिलसिलेवार शारीरिक और यौन दुर्व्यवहार के बारे में पता चलने पर भी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी।

एपी

प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में