सऊदी अरब : यमन हवाई अड्डे को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में 12 लोग घायल
सऊदी अरब : यमन हवाई अड्डे को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में 12 लोग घायल
रियाद, 10 फरवरी (एपी) यमन में युद्ध लड़ रहे सऊदी अरब नीत गठबंधन ने बृहस्पतिवार को बताया कि यमय से जुड़ी देश की सीमा पर स्थित दक्षिणी सऊदी अरब के अभा क्षेत्र में स्थित हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले के प्रयास में गिरे मलबे से 12 लोग घायल हो गए।
गठबंधन ने एक बयान में कहा कि घायलों में यात्री और हवाई अड्डे के कर्मचारी शामिल हैं।
बयान के अनुसार, घायलों में सऊदी अरब के दो नागरिक जबकि बांग्लादेश के चार, नेपाल के तीन और श्रीलंका, फिलीपीन तथा भारत के एक-एक लोग शामिल हैं।
बयान के अनुसार, सऊदी हवाई रक्षा ने विभाग ने बम से लदे ड्रोन को मार गिराया। इस ड्रोन ने बृहस्पतिपार दोपहर यमन में हुती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र से उड़ान भरा था।
सऊदी के सरकारी टीवी और अन्य सोशल मीडिया खातों पर मौजूद अभा हवाई अड्डे के भीतर के वीडियो में घटना के बाद संचालन सामान्य रूप से होते हुए देखा जा सकता है।
एपी अर्पणा उमा
उमा

Facebook



