पाकिस्तान में सऊदी अरब करेगा एक अरब डॉलर का निवेश

पाकिस्तान में सऊदी अरब करेगा एक अरब डॉलर का निवेश

पाकिस्तान में सऊदी अरब करेगा एक अरब डॉलर का निवेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: August 26, 2022 12:51 am IST

इस्लामाबाद, 25 अगस्त (भाषा) नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सऊदी अरब यहां एक अरब डॉलर का निवेश करेगा।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि किंग सलमान ने पाकिस्तान में एक अरब डालर का निवेश करने का निर्देश दिया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को यह जानकारी दी।

 ⁠

टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने अपने देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में