दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग बनाने के लिए गिनीज बुक में शामिल हुआ सऊदी महिला का नाम

दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग बनाने के लिए गिनीज बुक में शामिल हुआ सऊदी महिला का नाम

दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग बनाने के लिए गिनीज बुक में शामिल हुआ सऊदी महिला का नाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: October 19, 2020 12:12 pm IST

दुबई, 19 अक्टूबर (भाषा) सऊदी अरब की एक कलाकार ने उपयोग की समयावधि बीत चुके कॉफी के दानों का प्रयोग कर विश्व की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिग बनायी तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। यह उपलब्धि अर्जित करने वाली वह देश की पहली महिला बन गई हैं।

ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की की कॉफी पेंटिंग में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की सात प्रसिद्ध हस्तियों को दर्शाया गया है।

उन्होंने सऊदी अरब और यूएई के क्रमश: शाी अब्दुल अजीज बिन अब्दुल रहमान और शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान की दो विशाल तस्वीरें बनाईं।

 ⁠

अल्माल्की ने उपयोग की समयावधि बीत चुके कॉफी के लगभग 4.5 किलोग्राम दानों का इस्तेमाल किया। उन्होंने भूरे रंग के कॉफी पाउडर को पानी के साथ मिश्रित करने के सभी तस्वीरें बनाईं।

अल्माल्की ने कहा, ‘‘दो गवाहों, वीडियो रिकॉर्डिंग और ड्रोन फुटेज की चौकस निगरानी के अंतर्गत इसे पूरा करने में मुझे लगातार 45 दिन लगे। मेरा उद्देश्य दोनों राष्ट्रों के बीच सदियों पुराने संबंध की याद दिलाना है।’’

भाषा कृष्ण माधव

माधव


लेखक के बारे में