एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक शिखर सम्मेलन का एजेंडा तय करेगी: चीन

एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक शिखर सम्मेलन का एजेंडा तय करेगी: चीन

एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक शिखर सम्मेलन का एजेंडा तय करेगी: चीन
Modified Date: July 14, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: July 14, 2025 8:11 pm IST

बीजिंग, 14 जुलाई (भाषा) चीन के तियानजिन शहर में मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक अगस्त के अंत में 10 सदस्यीय समूह के शिखर सम्मेलन के लिए एजेंडा तय करेगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्री समूह की बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को बीजिंग पहुंचे।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मौजूदा अध्यक्ष चीन ने कहा कि विदेश मंत्रियों की बैठक का उद्देश्य संगठन के शिखर सम्मेलन के लिए एजेंडा निर्धारित करना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि शिखर सम्मेलन तियानजिन में आयोजित किया जाएगा।

 ⁠

लिन ने कहा कि विदेश मंत्री एससीओ के विभिन्न क्षेत्रों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों के संबंध में सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे तथा कई प्रस्तावों एवं दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे।

रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा के हवाले से बताया कि यह शिखर सम्मेलन 30 अगस्त से एक सितंबर के बीच तियानजिन में आयोजित किया जाएगा।

एससीओ के 10 सदस्य देशों में चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं।

भाषा आशीष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में