ट्रंप और किम फिर मिलने को तैयार, दूसरी शिखर वार्ता जल्द | Second Round Of Summit :

ट्रंप और किम फिर मिलने को तैयार, दूसरी शिखर वार्ता जल्द

ट्रंप और किम फिर मिलने को तैयार, दूसरी शिखर वार्ता जल्द

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 8, 2018/12:49 pm IST

सियोल। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जल्द ही दूसरी शिखर वार्ता हो सकती है अमेरिकन विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और किम जोंग-उन के बीच प्योंगयांग में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई..

उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में करीब 2 घंटे बातचीत के बाद पोम्पियो ने ट्वीट किया कि ‘प्योंगयांग की यात्रा पर चेयरमैन किम के साथ मुलाकात अच्छी रही हम लोगों ने सिंगापुर शिखर वार्ता के हुई सहमति के आधार पर लगातार प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं मेरी और मेरी टीम की मेजबानी का शुक्रिया’।

यह भी पढ़ें : भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक, बनाई गई 5 टीमें, चैम्बर पदाधिकारियों ने दिए ये सुझाव

वहीं किम जोंग-उन ने भी पोम्पियो के साथ हुई बातचीत की तारीफ की है उन्होंने कहा यह बहुत अच्छा दिन था जो दोनों देशों के लिए एक अच्छे भविष्य का वादा करता हैउत्तर कोरिया के साथ वार्ता के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो दक्षिण कोरिया पहुंचे

राजधानी सियोल में पोम्पियो ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच निकटतम संभव तारीख पर दूसरे दौर की शिखर वार्ता पर सहमति बनी है दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि हालांकि अभी तय तारीख और जगह पर सहमति बननी बाकी है

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers