सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए गुतारेस के नाम की सिफारिश की | Security Council recommends Guterres' name for second term as UN chief

सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए गुतारेस के नाम की सिफारिश की

सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए गुतारेस के नाम की सिफारिश की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : June 8, 2021/3:04 pm IST

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, आठ जून (भाषा) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने विश्व निकाय के प्रमुख के रूप में पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए मंगलवार को महासचिव एंतोनियो गुतारेस के नाम की सिफारिश की। नया कार्यकाल अगले साल एक जनवरी से शुरू होगा।

पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में बैठक हुई जिसमें सदस्यों ने उस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी जिसमें महासचिव के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए गुतारेस के नाम की सिफारिश की गई है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘भारत संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दूसरे कार्यकाल की सिफारिश करने वाले सुरक्षा परिषद प्रस्ताव को स्वीकार करने का स्वागत करता है।’

पिछले महीने भारत ने जनवरी 2022 से शुरू होने वाले दूसरे कार्यकाल के लिए विश्व निकाय के प्रमुख के रूप में गुतारेस की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

भाषा अविनाश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)