पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के 41 आतंकवादियों को मार गिराया

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के 41 आतंकवादियों को मार गिराया

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 04:31 PM IST

पेशावर, 27 अप्रैल (भाषा) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह के कम से कम 41 आतंकवादी अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश के दौरान एक मुठभेड़ में मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र लड़ाके शुक्रवार रात को उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के बिबक घर इलाके के पास छिपे हुए थे, तभी सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘उनमें से अधिकांश अफगान नागरिक थे।’

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बचे हुए आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में तलाश अभियान शुरू किया।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष