Mob Attack on Rockstar James concert: बांग्लादेश में बेकाबू हो रही है उपद्रवी ‘भीड़’.. अब कॉन्सर्ट में घुसकर की पत्थरबाजी, रद्द हुआ प्रोग्राम

Mob Attack on Rockstar James concert : कॉन्सर्ट के संयोजक राजिबुल हसन खान ने बताया कि संगीत कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा कि स्कूल के कम से कम 15 से 20 छात्र ईंट-पत्थर से घायल हो गए है।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 09:04 AM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 09:05 AM IST

Mob Attack on Rockstar James concert || Image- IBC24 NEWS fILE

HIGHLIGHTS
  • कॉन्सर्ट में घुसकर उपद्रवियों की पत्थरबाजी
  • 25 से ज्यादा लोग घायल
  • प्रशासन के निर्देश पर कार्यक्रम रद्द

Mob Attack on Rockstar James concert: फरीदपुर: बांग्लादेश में लगातार हालत बिगड़ रहे है और देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो रही है। इसी कड़ी में उपद्रवियों की भीड़ का एक और हंगामा सामने आया है। बांग्लादेश के लोकप्रिय रॉकस्टार जेम्स का एक कॉन्सर्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। फरीदपुर जिला स्कूल परिसर में कथित तौर पर “भीड़ के हमले” में कम से कम 25 लोग घायल हो गए। बांग्लादेश के लोकप्रिय रॉकस्टार जेम्स को नागर बाउल के नाम से भी जाना जाता है। वह देश के युवा वर्ग के बीच खासे लोकप्रिय है।

मंच पर फेंके गए ईंट और पत्थर

स्थानीय अख़बार डेली सन ने शनिवार को बताया कि यह संगीत कार्यक्रम 26 दिसंबर को रात करीब 9:30 बजे स्कूल परिसर में शुरू होने वाला था।

Mob Attack on Rockstar James concert: हालांकि, इस हमले और प्रदर्शन से ठीक पहले बाहरी लोगों के एक एंट्री नहीं दिए जाने के बाद कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल में जबरन घुसने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर ईंट और पत्थर फेंके और मंच पर कब्जा करने की कोशिश की। वही फरीदपुर जिला स्कूल के छात्रों ने इसका पुरजोर विरोध किया, जिससे हमलावरों को पीछे हटना पड़ा। डेली सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में कई छात्र घायल हो गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इसके बाद रात करीब 10:00 बजे आयोजन समिति के संयोजक डॉ. मुस्तफिजुर रहमान शमीम ने घोषणा की कि फरीदपुर के उपायुक्त के निर्देशों के बाद संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, लाठियां से लैस उपद्रवियों का एक ग्रुप कॉन्सर्ट कार्यक्रम स्थल में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। हालाँकि इस बीच बांग्लादेश के रॉकस्टार जेम्स कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।

Mob Attack on Rockstar James concert: कॉन्सर्ट के संयोजक राजिबुल हसन खान ने बताया कि संगीत कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा कि स्कूल के कम से कम 15 से 20 छात्र ईंट-पत्थर से घायल हो गए है। उन्होंने आगे कहा कि हालात को देखते हुए और जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इन्हें भी पढ़ें:-