स्वघोषित लोकतांत्रिक नेताओं ने मेरी सरकार गिराने के लिए सेना से मदद मांगी: इमरान खान

स्वघोषित लोकतांत्रिक नेताओं ने मेरी सरकार गिराने के लिए सेना से मदद मांगी: इमरान खान

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 07:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

इस्लामाबाद, चार जून (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को दावा किया कि विपक्षी पार्टियों के नेता जो खुद को ‘लोकतांत्रिक’ बताते हैं, उन्होंने उनकी सरकार को गिराने के लिए सेना से मदद मांगी।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर उनका यह बयान यहां एक राजमार्ग उन्नयन और पुनर्वास परियोजना के शिलान्यास समारोह के दौरान आया है।

खान ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेता ख़ुद को लोकतांत्रिक बताते हैं लेकिन वे एक चुनी हुई सरकार का तख्तापलट करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने खुलेआम सेना से उनकी सरकार का उखाड़ फेंकने के लिए कहा था।

भाषा स्नेहा अमित

अमित