वरिष्ठ चीनी राजनयिक लियू जियानचाओ को हिरासत में लिया गया: रिपोर्ट

वरिष्ठ चीनी राजनयिक लियू जियानचाओ को हिरासत में लिया गया: रिपोर्ट

वरिष्ठ चीनी राजनयिक लियू जियानचाओ को हिरासत में लिया गया: रिपोर्ट
Modified Date: August 10, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: August 10, 2025 10:20 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 10 अगस्त (भाषा) चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश संबंध विभाग के प्रमुख वरिष्ठ राजनयिक लियू जियानचाओ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने रविवार एक खबर में यह दावा किया।

सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि 61 वर्षीय वरिष्ठ राजनयिक को जुलाई के अंत में विदेश यात्रा से बीजिंग लौटने के बाद पूछताछ के लिए ले जाया गया था।

 ⁠

हालांकि, अभी तक उनकी हिरासत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू को भावी विदेश मंत्री माना जा रहा है और उनके राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।

यहां की आधिकारिक मीडिया के अनुसार, लियू ने उस सीपीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था, जो 28 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका में ‘लिबरेशन मूवमेंट समिट’ में शामिल हुआ था।

इस महीने के अंत में चीन के तियानजिन शहर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से पहले लियू की हिरासत की खबर से चीनी आधिकारिक और राजनयिक हलकों में खलबली मच गई।

दस सदस्यीय एससीओ का शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से एक सितम्बर तक आयोजित होगा।

सीपीसी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री के रूप में, लियू ने चीन की विदेश नीति पर काफी प्रभाव डाला, हालांकि वांग यी विदेश मंत्री हैं।

लियू उन शीर्ष अधिकारियों में से एक थे जिनसे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 14 जुलाई को यहां अपनी यात्रा के दौरान मुलाकात की थी और पिछले साल रूस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई बैठक के बाद संबंधों की प्रगति पर चर्चा की थी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में