सेरेना विलियम्स ने इस खास पल को किया मिस..भर आईं आंखें

सेरेना विलियम्स ने इस खास पल को किया मिस..भर आईं आंखें

सेरेना विलियम्स ने इस खास पल को किया मिस..भर आईं आंखें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: July 8, 2018 11:03 am IST

नई दिल्ली। दुनिया की  दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कल यानी शनिवार को ट्विटर पर एक भावुक कर देने वाले वाकये का जिक्र किया।  दरसअल, सेरेना कुछ वक्त पहले ही मां बनीं हैं, और  उकी बेटी का नाम ओलंपिया है।  

सेरेना ने शनिवार को ट्विट करते हुए लिखा कि जब उसने  यानी ओलंपिया ने पहला कदम उठाया, तब मैं ट्रेनिंग पर थी और उसे चलते हुए नहीं देख पाई। मैं रो पड़ी! सेरेना  के शब्द काफी भावुक कर देने वाले थे।


घर में बच्चे के रुप में नए मेहमान का आना हर मां-बाप के लिए एक सुनहरा पल होता है, जो उनकी जिंदगी को खुशियों से सराबोर कर देता है, लेकिन जब बच्चा पहली बार जमीन पर पैर रखता है, उस क्षण मां-बाप की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है।  

यही कारण था कि इस सुनहरे क्षण को मिस करने के बाद सेरेना रो पड़ी। बता दें कि अमेरिकी टेनिस स्टार अपनी बेटी के साथ विंबलडन आई है, लेकिन मैच की तैयारियों की वजह से वो ज्यादातर समय ओलंपिया से दूर रहती हैं।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में