पाकिस्तान के सियालकोट मिलिट्री बेस के पास सिलसिलेवार विस्फोट, धमाकों से दहल उठे लोग, देखें वीडियो

Sialkot military base Blast : विस्फोट में सेना के गोला-बारूद डिपो में यह ब्लास्ट हुआ है, अभी तक विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है

पाकिस्तान के सियालकोट मिलिट्री बेस के पास सिलसिलेवार विस्फोट, धमाकों से दहल उठे लोग, देखें वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: March 20, 2022 12:40 pm IST

सियालकोट। Sialkot military base Blast : पाकिस्तान के सियालकोट में मिलिट्री बेस कैंप के पास सिलसिलेवार विस्फोट हुआ है। धमाकों की गूंज से लोग दहल उठे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सियालकोट स्थित पाकिस्तानी सेना के डिपो में ये सभी विस्फोट हुए। विस्फोट में सेना के गोला-बारूद डिपो में यह ब्लास्ट हुआ है।

यह भी पढ़ें: मसाज के नाम पर युवक ने विदेशी युवती के साथ की ऐसी हरकत, कहा- ये तो मसाज का हिस्सा है

द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में लिखा, ”उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस (Sialkot military base Blast) पर कई विस्फोट हुए हैं। प्रारंभिक संकेत ये मिल रहे हैं कि यह एक गोला बारूद स्टोरेज एरिया है। धमाके के बाद एक बड़ी आग जलती हुई देखी जा रही है। अभी तक विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।”

 ⁠

यह भी पढ़ें: खाना नहीं देने पर युवक ने पड़ोसी के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद हुआ गांव से फरार

अन्य मीडिया समूह ने भी धमाके के वीडियो जारी किए हैं। इसके अलावा घटना के कई और वीडियोज सोशल मीडिया में शेयर किए हैं। हालांकि अभी तक विस्फोट कैसा हुआ स्पष्ट नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: प्रदेश में होगा काले गेहूं का उत्पादन, डायबिटीज वालों के लिए होता है उपयोगी, फार्म हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था। इसमें 57 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग जख्मी हो गए। जियो न्यूज के मुताबिक, यह धमाका पेशावर की मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ है। वहीं अब मिलिट्री बेस कैंप के गोदाम में सिलसिलेवार विस्फोट होने से पाकिस्तान दहल गया है।

यह भी पढ़ें:  साइबर सेल में पदस्थ ASI विकास शर्मा की मौत, झगड़ रहे युवकों को समझाने निकले थे घर से बाहर, थम गई सांस


लेखक के बारे में