Bus Blast in Israel: धमाकों से दहल उठा ये शहर.. एक के बाद एक तीन बसों में हुआ भयानक विस्फोट, बंद की गई रेल-बस सेवाएं

Bus Blast in Israel: धमाकों से दहल उठा ये शहर.. एक के बाद एक तीन बसों में हुआ भयानक विस्फोट, बंद की गई रेल-बस सेवाएं

Bus Blast in Israel: धमाकों से दहल उठा ये शहर.. एक के बाद एक तीन बसों में हुआ भयानक विस्फोट, बंद की गई रेल-बस सेवाएं

Bus Blast in Israel| Photo Credit: BBC

Modified Date: February 21, 2025 / 10:21 am IST
Published Date: February 21, 2025 10:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्य इजराइल में तीन खड़ी बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट
  • विस्फोट के पीछे चरमपंथियों का हाथ होने का संदेह
  • वेस्ट बैंक स्थित शरणार्थी शिविरों में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश

Bus Blast in Israel: बैट याम (इजराइल)। मध्य इजराइल में बीते गुरुवार को तीन खड़ी बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए और प्राधिकारियों को इनके पीछे चरमपंथियों का हाथ होने का संदेह है। हालांकि, इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ। ये विस्फोट उस दिन हुए जब युद्ध विराम समझौते के तहत हमास द्वारा गाजा से चार बंधकों के शव लौटाए जाने के बाद इजराइल शोक में था। ये विस्फोट 2000 के दशक में फलस्तीनी विद्रोह के दौरान हुए विस्फोटों की याद दिलाते हैं।

Read More: Aaj Sone Chandi Ka Bhav 21 February 2025: लंबे इंतजार के बाद सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव..! यहां जाने अपने शहरों के नए रेट 

विस्फोट में कोई हताहत नहीं 

पुलिस प्रवक्ता असी अहरोनी ने एक टीवी चैनल को बताया कि, दो अन्य बसों में विस्फोटक बरामद किये गये। इजराइली पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे थे और उनमें ‘टाइमर’ लगे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, बम निरोधक दस्ता बरामद किये गये बमों को निष्क्रिय करने में जुटा है। शहर के मेयर त्जिवका ब्रॉट ने कहा कि यह चमत्कार है कि इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ये बस अपनी यात्राएं पूरी करने के बाद खड़ी थीं। पुलिस ने बताया कि ‘शिन बेट’ आंतरिक सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रॉफ ने इजराइली टीवी को बताया, ‘‘हमें यह पता लगाना है कि क्या एक ही संदिग्ध ने बसों में विस्फोटक रखे थे या इसमें कई लोग शामिल थे।’’

 ⁠

Read More: PhonePe IPO Latest News: शेयर बाजार में होने जा रही फोन-पे की एंट्री, आम लोग भी कर सकेंगे निवेश, लिस्टिंग की तैयारियां शुरू 

‘वेस्ट बैंक’ ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि, वह अपने सैन्य सचिव से ताजा जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। सरग्रॉफ ने बताया कि गुरुवार को इस्तेमाल किए गए विस्फोटक ‘वेस्ट बैंक’ में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मिलते जुलते थे, लेकिन उन्होंने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया। हमास द्वारा सात अक्टूबर, 2023 को किए हमले के बाद से इजराइली सेना ने ‘वेस्ट बैंक’ में संदिग्ध फलस्तीनी चरपंथियों पर कई बार हमले किए है। खुद को हमास के ‘कस्साम ब्रिगेड्स’ की शाखा बताने वाले एक समूह ने ‘टेलीग्राम’ ऐप पर लिखा, ‘‘जब तक हमारी जमीन पर कब्जा रहेगा, तब तक हम अपने शहीदों का बदला लेना नहीं भूलेंगे।’’ बहरहाल, ‘वेस्ट बैंक’ के तुलकरम शहर के इस समूह ने बस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।

Read More: Action on Pakistan Team: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को लगा जोर का झटका, ICC ने लिया तगड़ा एक्शन

जांच में जुटी आईडीएफ और शिन बैट 

पुलिस का कहना है कि, उन्होंने दो अन्य बसों में भी लगे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। इन हमलों के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देश में सभी बसों, ट्रेनों और लाइट रेल ट्रेन सेवाएं रोक दी हैं ताकि विस्फोटक डिवाइसों की जांच की जा सके। इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने आईडीएफ को आदेश दिए हैं कि वेस्ट बैंक स्थित शरणार्थी शिविरों में सक्रियता बढ़ा दी जाए। इन हमलों की जांच के लिए आईडीएफ और शिन बैट मिलकर काम कर रही है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में