Action on Pakistan Team: चैंपियन्स ट्रॉफी के बीच पाकिस्तानी टीम को ICC ने दिया तगड़ा झटका / Image Source: PCB X Handel
दुबई: Action on Pakistan Team पाकिस्तान पर कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार को मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। टूर्नामेंट के मेजबान और गत विजेता पाकिस्तान को बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि पाकिस्तान को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया।
Action on Pakistan Team मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने आरोप लगाए जबकि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया और मैच फीस का पांच प्रतिशत काट लिया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार किया जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों के संबंधित नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
वर्ष 1996 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान को ग्रुप ए के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आसानी से हरा दिया था। रिजवान और उनकी टीम रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी।