दक्षिणी लेबनान में इजराइली हमलों में हिजबुल्लाह के सात सदस्यों की मौत |

दक्षिणी लेबनान में इजराइली हमलों में हिजबुल्लाह के सात सदस्यों की मौत

दक्षिणी लेबनान में इजराइली हमलों में हिजबुल्लाह के सात सदस्यों की मौत

:   Modified Date:  March 2, 2024 / 09:57 PM IST, Published Date : March 2, 2024/9:57 pm IST

सिडोन (लेबनान), दो मार्च (एपी) दक्षिणी लेबनान में इजराइल ने शनिवार सुबह एक कार को निशाना बनाकर ड्रोन के जरिए हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के तीन सदस्यों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया और अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर कहा कि रात भर रामिया शहर में एक घर पर हुए हमले में हिजबुल्लाह के चार अन्य सदस्य मारे गए।

सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि शनिवार को हुए ताजा हमले में लेबनान के दक्षिणी तट के पास नकौरा इलाके में एक कार पर हमला किया गया।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में एक वाहन पर हमला किया है, जिसमें इजराइली क्षेत्र में रॉकेट हमले करने वाले आतंकवादी मौजूद थे।

इजराइली सेना ने कहा कि यह आतंकवादी इमाम हुसैन डिवीजन के तहत काम करते हैं, जो ईरान से संबद्ध है और हिजबुल्लाह के तहत काम करता है। हिजबुल्लाह ने शनिवार को अपने सात लड़ाकों की मौत की घोषणा की, लेकिन हमेशा की तरह यह नहीं बताया कि वे कब और कहां मारे गए।

एपी रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)