एक्सपायरी डेट की चॉकलेट की आपूर्ति करने को लेकर नेपाल में सात भारतीय गिरफ्तार
एक्सपायरी डेट की चॉकलेट की आपूर्ति करने को लेकर नेपाल में सात भारतीय गिरफ्तार
(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, एक अक्टूबर (भाषा) उपयोग की समय सीमा पार कर चुके चॉकलेट की आपूर्ति करने को लेकर नेपाल में बृहस्पतिवार को एक महिला समेत सात भारतीय गिरफ्तार किये गये हैं।
काठमांडू मेट्रोपोलिटन पुलिस की विशेष अपराध शाखा की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बाहरी इलाकों –बफाल और कलंकी क्षेत्रों में तीन मकानों पर छापा मारा और उपयोग की समय सीमा पार कर चुके चॉकलेट की हजारों बोरियां जब्त की।
काठमांडू मेट्रोपोलिटन पुलिस कार्यालय के अधीक्षक ईश्वर कारकी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारतीय नागरिकों द्वारा किराये पर लिये गये इन तीनों मकानों में उपयोग की समय सीमा पार कर चुके चॉकलेट भारी मात्रा में थे।
उन्होंने कहा, ‘‘ तस्कर इन आयातित चॉकलेट के ऊपर लगी कीमत और निर्माण संबंधी जानकारी वाले स्टिकर बदलने वाले थे।’’
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये भारतीयों को आगे की कार्रवाई के लिए वाणिज्य, आपूर्ति, उपभोक्ता सुरक्षा प्रबंधन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस ने तीनों मकान सील कर दिये हैं।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



