उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में वाहन के खड्डे में गिरने से सात लोगों की मौत
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में वाहन के खड्डे में गिरने से सात लोगों की मौत
पेशावर, 11 जुलाई (भाषा) उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक वाहन के खड्ड में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रांत के कुर्रम जिले के गंधाल क्षेत्र में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे बचाव दलों ने क्षतिग्रस्त वाहन से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि सात यात्रियों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
भाषा योगेश नरेश
नरेश

Facebook



