बेल्जियम में गठबंधन सरकार के लिए सात दल सहमत

बेल्जियम में गठबंधन सरकार के लिए सात दल सहमत

बेल्जियम में गठबंधन सरकार के लिए सात दल सहमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: September 30, 2020 12:35 pm IST

ब्रसेल्स,30सितंबर (एपी) बेल्जियम में संसदीय चुनाव के 500दिन बीतने के बाद दोनों पक्षों के सात दल, पूर्ण रूप से सक्रिय बहुमत की सरकार बनाने के लिए बुधवार को सहमत हुए। इस सरकार का काम महामारी और इसके भीषण आर्थिक प्रभावों पर काम करना होगा।

बातचीत का अंतिम सत्र करीब 24 घंटे चला और इसमें साझा बजट पर सहमति भी बनी। अभी इस बात पर निर्णय होना बाकी है कि प्रधानमंत्री सोफी विल्म्स का स्थान कौन लेगा।

सात दलों में लिबरल, सोशलिस्ट और ग्रीन्स शामिल हैं, जो अलग-अलग भाषाई संस्थाओं और डच भाषी क्रिश्चन डेमोक्रेट्स में बंटी हुई हैं।

 ⁠

क्रिश्चियन डेमोक्रेट वार्ताकार सर्वाइस वी ने कहा, ‘‘बड़ी राजनीतिक बाधाओं को हमने पीछे छोड़ दिया है और मुझे खुशी है कि हम सात सहयोगियों के साथ एक कार्यक्रम बनाने में सफल रहे।’’

गौरतलब है कि 26 मई, 2019 के चुनाव के बाद से बेल्जियम का नेतृत्व एक कार्यवाहक सरकार कर रही थी और पिछले छह माह से अल्पमत गठबंधन कामकाज देख रहा था जिसे विपक्ष का व्यापक समर्थन था।

एपी

शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में