Bus Accident: भीषण हादसा! नदी में बस गिरने से सात लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

Nepal Bus Accident: नेपाल के बागमती प्रांत में बुधवार तड़के एक यात्री बस के नदी में गिर जाने से एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई

Bus Accident: भीषण हादसा! नदी में बस गिरने से सात लोगों की मौत, 30 अन्य घायल

Road Accident in Andhra Pradesh

Modified Date: March 6, 2024 / 08:09 pm IST
Published Date: March 6, 2024 7:55 pm IST

Nepal Bus Accident: काठमांडू। नेपाल के बागमती प्रांत में बुधवार तड़के एक यात्री बस के नदी में गिर जाने से एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। नेपाल के दैनिक समाचार पत्र के मुताबिक काठमांडू जा रही यात्री बस पर घाटबेसी इलाके में चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वह त्रिशूली नदी में गिर गई।

Read more: Family I’d: फैमिली आईडी को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब घर बैठे कर सकेंगे ये काम… 

धाडिंग जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौतम केसी के अनुसार इस दुर्घटना में एक महिला सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कम से कम 30 यात्री घायल हो गए। इन लोगों को नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल सेना के साथ स्थानीय लोगों ने बचाया।

 ⁠

Read more: Jacqueliene Fernandez Hot Pics: ये खूबसूरत एक्ट्रेस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में ढा रही हुस्न का जलवा… 

Nepal Bus Accident: खबर के मुताबिक गौतम केसी ने कहा, ‘‘घायलों को बचा लिया गया और स्थानीय स्वास्थ्य सुविधा में प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया। ’’ खबर के मुताबिक मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बस के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बस के नदी में गिरने से यात्रियों को लगी चोटों को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सशस्त्र पुलिस बल और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल, कुरिनतार, चितवन की एक टीम भी बचाव अभियान में शामिल थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में